अमेठी पूर्व सपा विधानसभा अध्यक्ष हनुमान वक्स पासी ने बूथ अध्यक्ष बनाने का काम किया तेज़

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हनुमान वक्स पासी ने विधानसभा जगदीशपुर के ग्राम पंचायत चिटहुला के पूरे कोदई में समाजवादी बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी रघुराज पासी, जगदेव प्रसाद व गुड़िया को सौंपी है, उक्त अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हनुमान पासी के साथ पूर्व कोषाध्यक्ष कयूम खान, महादेव पासी, मनीराम कोरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विन्देश कुमार की रिपोर्ट