राम मंदिर निर्माण का अनोका प्रण, बाबा ने उगाई अपने सर पर अनाज की बालियां

संगम नगरी प्रयागराज में लगे माघ मेले में यू तो तरह तरह के साधु-संत पहुंचे हैं लेकिन माघ मेले में एक बाबा अपने अलग रूप रंग के करण खूब चर्चा में हैं. ये बाबा हैं अनाज वाले बाबा. इन्होंने अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन जल्द हो इसलिए अनोखा प्रण किया है. माघ मेले में आये अनाज वाले बाबा ने भगवान राम के दर्शनों की इच्छा के लिए अपने सिर पर ही अनाज की बालियां उगा ली हैं.इन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर जल्द बने और ये वहां दर्शन करने जाएं, इसलिए इन्होंने अपने सिर की जटाओं में ही अनाज की बालियां उगा ली हैं. इन्होंने सिर में जौ, चना, मैथी, उड़द के बीज डाल दिए थे, अब उसमें बालियां निकल आई हैं. खास बात है कि इसमें मिट्टी बिल्कुल नहीं है. अमरजीत संत रविदास, मारकुंडी जिला सोनभद्र से प्रयागराज़ के माघ मेले मे आये हैं. इनका ये अनोखा प्रण मेले में खास चर्चा का विषय बना हुआ है।रिपोर्ट ब्यूरो अयोध्या