शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग दलित को शराब पिलाकर और पेंशन बनवाने का लालच देकर लिखा लिया जमीन का बैनामा

सोहावल अयोध्या
रौनाही थाना क्षेत्र की सत्ती चौरा पुलिस चौकी अंतर्गत मुस्तफा बाद बड़ागांव निवासी राम जस धोबी ने रौनाही थानाध्यक्ष रामाश्रय राय को लिखित शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने मेरे विकलांग व मानसिक रूप से कमजोर चाचा राम नरेश पुत्र अशर्फी लाल को खेत से चारपहिया वाहन से ले जा कर रास्ते में शराब पिलाकर धोखे से उनकी कीमती जमीन का बैनामा करा लिया। राम जस द्वारा थानाध्यक्ष को दिये गये प्रार्थना पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही दबंग युवक एकलाख अहमद लखानी, संतराम, दिलशाद, गुलाम आदि लोगों ने राम नरेश को शराब पिलाकर पेंशन बनवाने के बहाने रजिस्ट्री दफ्तर ले जाकर दस्तावेज पर अंगूठा लगवा कर जमीन अपने नाम बैनामा करा लिया। तथा विकलांग व्यक्ति को शाम को उसके खेत में छोड़ कर भाग गए। रामनरेश शाम को जब घर पहुंचा तो उसके अंगूठे में स्याही देखकर घरवाले चौंक गए । काफी खोजबीन करने के बाद उनके घर वालों को इस बात की पूरी जानकारी हुई। राम जस ने थानाध्यक्ष को बताया कि इस बारे में जानकारी करने के लिए जब वे लखानी के घर गये तो वहां पर मौजूद सभी लोगों ने मुझे जाति सूचक गालियां देते हुए अमादा फौजदारी हो गये।
इस बारे में सत्ती चौरा चौकी इंचार्ज डी एन राय ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया गया है। जांच के बाद ही वस्तु स्थिति का पता चलेगा व उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट अफरोज खान