अयोध्या जनपद आरक्षण सूची पर मचा है बवाल, हाईकोर्ट जाने की तैयारी, जानें क्या है पूरा मामला

अयोध्या जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर जारी आरक्षण सूची जारी होने के बाद वहां के लोगों में काफी रोष है और संभावना यह भी है अन्य वर्गों के लोग हाईकोर्ट की शरण ले सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: अयोध्या जनपद आरक्षण सूची पर मचा है बवाल, हाईकोर्ट जाने की तैयारी, जानें क्या है पूरा मामला
पंचायत चुनाव को लेकर अयोध्या जनपद की भी आरक्षण सूची बुधवार को जिला प्रशासन ने जारी कर दी. चौंकाने वाला मामला जनपद के पूरा बाजार प्रथम से आया है
पंचायत चुनाव को लेकर अयोध्या जनपद की भी आरक्षण सूची बुधवार को जिला प्रशासन ने जारी कर दी. चौंकाने वाला मामला जनपद के पूरा बाजार प्रथम से आया है. जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पूरा बाजार प्रथम छठी बार अनारक्षित कर दी गई है. इससे पहले 5 बार पूरा बाजार प्रथम सीट अनारक्षित थी लेकिन इस बार फिर अनारक्षित कर दी गई है. इसको लेकर लोगों में काफी रोष है और संभावना यह भी है अन्य वर्गों के लोग हाईकोर्ट की शरण ले सकते हैं.
जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची में माया बाजार प्रथम अनारक्षित माया बाजार द्वितीय अनारक्षित माया बाजार तृतीय अनारक्षित मया बाजार चतुर्थ अनारक्षित पूरा बाजार प्रथम अनारक्षित मवई प्रथम अनारक्षित मवाई द्वितीय अनारक्षित मिल्कीपुर प्रथम अनारक्षित मिल्कीपुर द्वितीय अनारक्षित. हटिंगटनगंज तृतीय अनारक्षित, तारुन तृतीय अनारक्षित, तारुन चतुर्थ अनारक्षित रखी गई है जबकि पूरा बाजार द्वितीय सुरक्षित, मसौदा प्रथम मसौदा द्वितीय सुरक्षित, सुहावल तृतीय सुरक्षित महिला, सोहवल चतुर्थ भी महिला सुरक्षित, अमानीगंज द्वितीय महिला सुरक्षित, अमानीगंज तृतीय महिला सुरक्षित रखी गई है.
माना जा रहा है किस जनपद जनप्रतिनिधियों का दबाव जिला प्रशासन काफी रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन कई बार सूची को रिवाइज किया और जारी करते करते 3 मार्च की शाम हो गई इससे पूर्व माना जा रहा है कि सूची को लेकर सीडीओ प्रथमेश कुमार को हटाया गया. इसी तरह से पूरा बाजार द्वितीय ओबीसी महिला रुदौली द्वितीय ओबीसी महिला, अमानीगंज प्रथम ओबीसी महिला रखी गई है. ग्राम प्रधानों की सूची को लेकर भी काफी उठापटक हुई है जो खुद प्रत्याशी बनकर तैयार थे अब वह अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या