उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद सिसवां ब्लॉक में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए किया नामांकन

प्रत्याशियों और समर्थकों की काफी भीड़ लगी रही लेकिन ब्लॉक परिसर के अंदर प्रत्याशियों के अलावा उनके प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया गया। शाम 4:00 बजे तक करमही न्याय पंचायत से ग्राम सभा करमही से प्रधान पद के लिए 8, सदस्य पद के लिए 4, कम्हरिया प्रधान पद के लिए 0, सदस्य पद के लिए 0, शीतलापुर से प्रधान पद के लिए 5, सदस्य पद के लिए 7, हेवती से प्रधान पद के लिए 6, सदस्य पद के लिए 14, बगही से प्रधान पद के लिए 8, सदस्य पद के लिए 9, चिऊटहा से प्रधान पद के लिए 3, सदस्य पद के लिए 3, गौनरिया से प्रधान पद के लिए 14, सदस्य पद के लिए 8, रामपुर कला से प्रधान पद के लिए 2, सदस्य पद के लिए 3 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिपोर्ट धीरज प्रजापति