
कांग्रेस ने जयपुर में महंगाई हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी महारैली का आयोजन किया
जयपुर : रविवार, दिसम्बर 12 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में महंगाई हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी महारैली का आयोजन किया।
रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता पहुंचे। इस रैली में जहां राहुल गांधी ने लोगों को हिंदू और हिंदुत्ववादी का अंतर समझाया वहीं प्रियंका गांधी ने किसानों और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला
यूं तो महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली कहने को केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ है लेकिन इसके दो बड़े मकसद माने जा रहे हैं. पहला कांग्रेस को विपक्ष की सबसे बड़ी ताकत के रूप में दिखाना और दूसरा राहुल गांधी को विपक्ष के सबसे बड़े नेता के रूप में प्रजेंट करना
रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि ये देश हिंदुओं का है लेकिन हिन्दू वादियों का नही. उन्होंने ये भी कहा कि वो हिन्दू हैं, हिन्दूत्ववादी नहीं उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी था। उन्होंने कहा कि अभी की केंद्र सरकार हिंदुत्ववादी है जिसका काम सिर्फ आपस में मार-काट करवाना है। ये लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि काले कानून को मोदी सरकार ने बनाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की हालत खराब हो गयी है
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुत्ववादियों को सत्य से कुछ लेना देना नहीं है। हिंदू सत्य की खोज में कभी नहीं झुकता है लेकिन हिंदुत्ववादी नफरत से भरा होता है। राहुल ने कहा कि आप सभी हिंदू हैं। हिंदुत्ववादी सत्ता के भूखे होते हैं। 2014 से हिंदुत्ववादी सत्ता में हैं, हिंदू सत्ता से बाहर हैं। हमें इन हिंदुत्ववादियों को हटाकर हिंदुओं को सत्ता में लाना है।
राहुल गांधी की ये रैली महगाई के खिलाफ थी लेकिन राहुल महगाई पर कम और हिंदू और हिंदुत्व पर ही बोलते रहे जिसको लेकर ये उनकी सोची समझी रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है एक बार राहुल ने दोबारा हिन्दू और हिंदुत्व विचार धारा को फिर से नए विवाद की और को धकेल दिया है जिसके राजनैतिक गलियारों में अब लम्बे समय तक चर्चित रहने के आसार है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें