
श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकियों का हमला , 14 घायल जवानों में से चार की हालत गंभीर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एकबार फिर आतंकियों ने जवानों को निशाना बनाया। आतंकवादियों श्रीनगर के जीवान इलाके में सशस्त्र पुलिस की 9वीं बटालियन पर उसकी बस पर हमला किया. इस हमले में 14 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें 4 की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । आतंकियों ने चलती बस पर अंधाधुन्द गोलियां चला दीं, जिसके चलते 14 जवान घायल हुए हैं।घायल पुलिसकर्मियों में से 3 जवान शहीद हो गए हैं। मामले की सूचना मिलने की सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। नए आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी ली है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें