
दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पहली मौत का मामला आया सामने,प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की पुष्टि
ब्रिटेन में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश के नाम संदेश में ओमिक्रॉन से मौत की पुष्टि की उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। यहां रविवार को ओमिक्रॉन 1,239 मामले दर्ज हुए हैं, कुल 3,137 मामले दर्ज किए गए।
ओमीक्रॉन से हुई पहली मौत भारत के लिए भी खतरे की घंटी है। विदेश से आने वाले यात्रियों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की गहन जांच हो रही है. ऐसे लोगों का टेस्ट करके जीनोम सीक्वेंसिंगके लिए भेजा जा रहा है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस नए कोरोना वेरिएंट को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक वेरिएंट’ करार दिया है।अब तक जितने वैरिएंट आए, उनमें ओमिक्रोन सबसे ज्यादा तेजी से फैलता है और कोरोना से उबर चुके लोगों को दोबारा भी चपेट में ले सकता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।करीना और अमृता के सुपर स्प्रेडर होने की आशंका है, क्योंकि दोनों एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड की कई पार्टियों में शिरकत कर चुकी हैं..मुंबई और महाराष्ट्र की हालत डराने वाली है. लोग वैक्सीनेशन ड्राइव से भी दूरी बना रहे हैं. बीएमसी ने ऐसे 7 लाख लोगों का डाटा तैयार किया है जिन्होंने दूसरी डोज या तो नहीं ली है या फिर उनका नाम सिस्टम में अपडेट नहीं हुआ है. आने वाले खतरे को देखते हुए अब बीएमसी वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है, वॉर रूम में पूरी रणनीति बन रही है।ओमिक्रोन के खतरे से निपटने के लिए भारत सरकार ने गाइडलाइन्स जारी की हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें