
क्रिप्टोकरेंसी और पीएम के अकाउंट हैक पर लोकसभा में कांग्रेस ने उछाला मुद्दा
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक किए जाने का मामला उठाया। अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में मांग की कि केंद्र सरकार क्रिप्टोकरेंसी और प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउट के हैक होने की घटना पर अपना रुख स्पष्ट करे। चौधरी ने शून्य काल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट सुरक्षित नहीं है तो एक आम आदमी का अकाउंट कैसे सुरक्षित होगा। वहीं, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार संसद में स्पष्ट करे कि क्या यह इसे मान्यता देने की तैयारी कर रही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर हैंडल रविवार को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया था और ट्विटर के समक्ष यह मामला उठाए जाने के बाद अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें