
अतीक अहमद पर प्रवर्तन निदेशालय ने की कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त, 11 बैंक खाते सीज
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में पूर्व विधायक माफिया अतीक अहमद और उनकी पत्नी से संबंधित 8.14 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया। प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई उनके खिलाफ चल रही धनशोधन के मामले की जांच के सिलसिले में की गई है।’ कार्रवाई एजेंसी के लखनऊ जोनल कार्यालय ने की है।कुर्क संपत्ति में, अहमद के 10 खातों और परवीन के एक खाते में पड़े 1.25 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।
ईडी की जांच में पाया गया है कि अहमद ने आपराधिक गतिविधियों के जरिए अवैध तरीके से पैसा अर्जित किया और नकद को अपने और रिश्तेदारों के खातों में जमा कराया।बयान में कहा गया है, ‘ईडी ने यह भी देखा कि उनके खातों में विभिन्न कंपनियों ने पैसा भेजा और इन कंपनियों को उनके (अहमद के) सहयोगी संचालित कर रहे थे।’ उसमें बताया गया है कि इस पैसे का इस्तेमाल उनकी पत्नी के नाम पर जमीन खरीदने के लिए किया गया, जो सरकारी मूल्य से काफी कम कीमत पर खरीदी गई है।अतीक अहमद और उनकी पत्नी के जितने खाते अटैच किए गए हैं, उनमें प्रयागराज के साथ-साथ दिल्ली व बलरामपुर स्थित बैंकों के खाते भी शामिल हैं। इन सभी खातों में अलग-अलग रकम जमा है। जिन खातों को अटैच किया गया, उनमें से प्रयागराज के सात, दिल्ली के दो और बमरामपुर, महाराष्ट्र के दो खाते शामिल हैं।
ईडी ने इसी साल अप्रैल में अतीक अहमद के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके लिए उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमों को आधार बनाया गया था। इसके बाद से ईडी की टीम उसकी उन संपत्तियों का पता लगाने में जुट गई थी। इस कार्यवाही के बाद अब ईडी की टीम अहमदाबाद जेल जाकर अतीक से पूछताछ करेगी। उससे पता लगाया जाएगा कि खातों में जमा की गई रकम कहां से आई। इसके अलावा उन कंपनियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी, जिनके खातों से सीधे अतीक व उसकी पत्नी के खातों में रकम ट्रांसफर हुई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें