
मेडिकल स्टोर पर लूट की नियत के साथ आए तीन युवको ने की फायरिंग
बटाला,पंजाब: बटाला में पुलिस के नाक नीचे क्राइम की वारदातों रुकने का नाम नहीं ले रही ।ताज़ा घटना है बटाला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा दीवार साहब के नज़दीक तंग बाज़ार चोराहा बाज़ार में दिन दिहाड़े कुछ नौजवानों की तरफ से हरेक मैडीकल स्टोर के मालिक के साथ दुकान और आकर लूट की नीयत के साथ हाथापाई की गई और इसी दौरान एक नौजवान ने रिवाल्वर के साथ फायर कर दिए इस दौरान मैडीकल स्टोर के मालिक का भतीजा गोली लगने साथ ज़ख्मी हो गया । फायरिंग करन वाले नौजवान मौका से फ़रार हो गए सूचना मिलते ही मौके और पहुँची पुलिस पार्टी की तरफ से जांच शुरू कर दी गई ।
चशमदीद जगदीप सिंह और ज़ख्मी लव महाजन ने बताया कि तीन नौजवानों हरेक मैडीकल स्टोर और आए और दुकान के मालिक गुरजीत के साथ हाथापाई हो गए इस दौरान दुकान मालिक का भतीजा लव महाजन अपने चाचा को बचाने की ख़ातिर नौजवानों के साथ उलझ गया इसी दौरान एक नौजवान ने रिवाल्वर के साथ तीन से चार फायर कर दिए जिस में से दो के करीब फायर बाज़ू पर लग गए और तीनों नौजवान मौके से फ़रार हो गए फ़िलहाल ज़ख्मी लव सिविल हस्पताल बटाला में इलाज अधीन है। मौके और पुहंची पुलिस पार्टी में मौजूद सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कर सूचना मिली था कि हरेक मैडीकल स्टोर पर कुछ नौजवानों की तरफ से फायरिंग की गई है मौके और पहुँच कर पता लगा कर तीन नौजवान उक्त मैडीकल स्टोर तो आए और स्टोर मलिक के पास से एक लाख नगदी की माँग की इसी दौरान नौजवान और स्टोर मालिक और उसका भतीजा आपस में उलझ गए और इसी दौरान ओहना तीन नौजवानों की तरफ से तीन से चार रौंद फायर कर दिए जिस कारण स्टोर मालिक का भतीजा दो गोलियाँ लगने साथ ज़ख्मी हो गया बाकी जाँच शुरू कर दी गई है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें