♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी बुधवार को निधन हो गया। वे एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहे। उनके निधन की सूचना इंडियन एयरफोर्स की ओर से दी गई है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे। उनका इलाज बेंगलुरु के आर्मी अस्पताल में चल रहा था। इंडियन एयरफोर्स ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि ग्रुप कैप्टन का इलाज के दौरान आज निधन हो गया। वे आठ दिसंबर 2021 को हुए हादसे में अकेले जिंदा बचे थे।


इसी साल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व और पूरे पेशेवर रवैये से देश की सेवा की है. मैं उनके निधन से दुखी हूं,देश उनके योगदान को कभी भुला नहीं पाएगा। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया है-IAF पायलट ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन से हुए दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वह सच्चे फाइटर थे, जिन्होंने अपनी अंतिम सांस तक जंग जारी रखी।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं, वह कुन्नूर हादसे के बाद जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को शक्ति प्रदान करे. मेरी संवेदनाएं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

  • 20% (42%, 5 Votes)
  • 50% (25%, 3 Votes)
  • 70% (17%, 2 Votes)
  • 100% (17%, 2 Votes)

Total Voters: 12

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000