
विधायक बलराज कुंडू ने महम ऑफिस पर सुनी लोगों की समस्याएं,अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर ही कराया समाधान
महम (हरियाणा ): निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू आज महम स्थित जनसेवक कार्यालय पर पहुंचे और लोगों से मुलाकात कर उनका और परिवारों का कुशलक्षेम पूछा तथा लोगों की समस्याओं का निपटारा किया गया।
दोपहर को जन सेवक कार्यालय पहुंचे विधायक बलराज कुंडू से मिलने के लिये हल्के के विभिन्न गांवों से अनेक लोग पहुंचे थे। उनकी समस्याओं की सुनवाई करते हुए विधायक कुंडू ने प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान करवाया। इसी दौरान सरकार से अपनी मांगों को लेकर वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल भी जनसेवक कार्यालय पर पहुंचा और अपनी मांगों को लेकर विधायक कुंडू को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वे काफी समय से सरकार के सामने अपनी मांगें रख रहे हैं लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही। कुंडू ने उनको आश्वासन देते हुए कहा कि वे हर सम्भव प्रयास करेंगे कि वोकेशनल टीचर्स की मांगों को पूरी मजबूती के साथ सरकार के कानों तक पहुंचाएं और उनका पूरी-पूरा प्रयास रहेगा कि उनकी मांगों को मनवाया जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें