♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

संगीत की नगरी ग्वालियर में 25 से 30 दिसम्बर तक होगा भारतीय शास्त्रीय संगीत का सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह”

संगीत की नगरी ग्वालियर में भारतीय शास्त्रीय संगीत का सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” 25 से 30 दिसम्बर तक होगा। समारोह में इस बार नए आयाम जोड़े जा रहे हैं। समारोह में 25 दिसम्बर को ग्वालियर के किलागेट के साथ महाराज बाड़ा से भी भव्य कला यात्रा निकलेगी। कला यात्रा में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी 8 जिलों के लोक कलाकार और कला रसिक शामिल होंगे। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने कला यात्रा के सुव्यवस्थित आयोजन और तानसेन समारोह की अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की।
ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों से विशेष वाहनों द्वारा कला जत्थे आयेंगे और फूलबाग में एकत्र होकर सभी कला जत्थे महाराज बाड़ा पहुँचेंगे। कला जत्थे “गमक” आयोजन स्थल यानि इंटक मैदान हजीरा तक महाराज बाड़ा, गश्त का ताजिया, जयेन्द्रगंज, लक्ष्मीबाई समाधि, लोको और तानसेन नगर तिराहे पर 10-10 मिनट की अवधि की प्रस्तुति देकर अपने-अपने अंचल की लोकधारा बहायेंगे। कला यात्रा, इंटक मैदान पर पहुँचकर तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर उप शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम “गमक” का आनंद लेगी।समारोह में इस बार ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों से संगीत रसिक और पर्यटन प्रेमी आ रहे हैं। अन्य जिलों से आने वाले कला रसिकों को टूरिज्म पैकेज के तहत समारोह के साथ ग्वालियर के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कराया जायेगा।
समारोह के दौरान रसिकों एवं पर्यटकों की सुविधा के लिये दतिया जिले की पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा एक विशेष टूर पैकेज तैयार किया गया है। समारोह की प्रात:कालीन एवं सांध्यकालीन सभा के बीच के लगभग 6 घंटे में पर्यटक दतिया के एक हजार रूपए प्रति व्यक्ति के खर्च पर टूरिज्म पैकेज का लाभ उठा सकेंगे। टूरिज्म पैकेज में माँ पीताम्बरा माई के दर्शन और वीर सिंह महल सहित दतिया की अन्य ऐतिहासिक विरासतों का भ्रमण और शाम के समय सनसेट के अद्भुत दृश्य का अवलोकन शामिल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

  • 20% (42%, 5 Votes)
  • 50% (25%, 3 Votes)
  • 70% (17%, 2 Votes)
  • 100% (17%, 2 Votes)

Total Voters: 12

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000