♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर जिले में पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतें : यशोधरा राजे सिंधिया

खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री तथा आगर-मालवा जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कोविड-19 संक्रमण के नए वेरिएंट को ध्यान में रखकर जिले में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए , जिले में नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतें, आरटीपीसीआर टेस्ट सख्ती से प्रारंभ करवाएं, इसमें ढ़ील न दें। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से पहले से सतर्क रहना पड़ेगा। कई स्थानों पर नए वेरिएंट के मरीज पाए गए है, जिले में टेस्टिंग बढ़ाई जाए। विदेश से आने वाले व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच करवाई जाए। नए वेरिएंट से तीसरी लहर की आंशका को ध्यान में रखकर इससे बचाव के उपायों पर अमल किया जाए। अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड आदि की व्यवस्था रखें तथा दवाईयों आदि का स्टॉक सुनिश्चित किया जाए। शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को कोरोनारोधी वैक्सीन के दोनों डोज शीघ्र लगा दिए जाए। कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन में मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जाए।
प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने ब्लॉक वाइज समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इन्‍जेक्‍शन, पीपीई किट और आवश्यक दवाओं का पर्याप्‍त स्‍टॉक रखें। कन्‍ट्रोल एण्‍ड कमाण्‍ड सेंटर स्‍थापित करें। जिले में ज्‍यादा से ज्‍यादा टेस्टिंग करें। जिला अस्‍पताल में पर्याप्‍त स्‍टॉफ रखें। अस्‍पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्‍यान रखें। वैक्‍सीनेशन के लिए चलाये जा रहे विशेष महाअभियान में स्‍व-सहायता समूह, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम घर-घर जाकर नागरिकों को वैक्‍सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा जिले में संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत की गई तैयारियों से प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया गया तथा कोविड-19 टीकाकरण में प्रगति की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिले में की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा कोविड-19 टीकाकरण में आगर-मालवा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर होने से कलेक्टर सहित पूरी टीम को बधाई दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

  • 20% (42%, 5 Votes)
  • 50% (25%, 3 Votes)
  • 70% (17%, 2 Votes)
  • 100% (17%, 2 Votes)

Total Voters: 12

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000