
चन्नी साहब दुनिया के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो बाथरूम में भी लोगों से मिलते हैं :अरविन्द केजरीवाल
पंजाब में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही राजनीतिक माहौल गर्म है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साध रहे हैं। उनकी चुटकी भी ले रहे हैं और हमला भी बोल रहे हैं। बुधवार को जालंधर में तिरंगा यात्रा निकालने वाले अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसा। केजरीवाल ने कहा, “मैं चन्नी साहब का इंटरव्यू सुन रहा था टीवी में इंटरव्यू में कहते हैं कि मैं तो 24 घंटे जनता से मिलता रहता हूँ। सारा दिन मेरे घर में लोग बैठे रहते हैं, ड्रॉइंग रूम में जाता हूँ वहाँ लोग बैठे रहते हैं, बरामदे में जाता हूँ वहाँ भी लोग बैठे रहते हैं, बाथरूम में जाता हूँ, बाथरूम में मेरे साथ लोग आते हैं वहाँ भी लोगों से मिलता हूँ। मुझे लगता है कि दुनिया के इतिहास का पहला सीएम होगा जो बाथरूम में भी लोगों से मिलता रहता है।”
केजरीवाल ने आगे कहा, “जब टीवी वाले ने पूछा आजकल NRI का क्या माहौल है जी, तो बोले मैं खुद ही NRI हूँ, रिपोर्टर बोल आप कैसे NRI हो, तो बोले मैं पहले गाँव में रहता था अब शहर में रहता हूँ और अब गाँव वाले मुझे NRI कहते हैं। लोगों ने अब चन्नी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है।”दिल्ली के सीएम कई बार चन्नी पर तंज कस चुके हैं। अपने पिछले दौरे में उन्होंने चन्नी पर तंज कसते हुए कहा था कि पंजाब में एक नकली अरविंद केजरीवाल घूम रहा है। मैं जो भी ऐलान यहां करके जाता हूं, उसके बाद भी वह भी उसी की नकल करके घोषणा कर देता है। केजरीवाल ने जनता से कहा कि उनकी पार्टी को “पंजाब की खुशी के लिए ये लड़ाई जीतनी है।” इसके साथ ही केजरीवाल ने जालंधर में पंजाब की जनता से वादा किया कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और देश का सबसे बड़ा खेल विश्वविद्यालय स्थापित करेगी।
पंजाब में वर्ष 2022 के शुरुआत में चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी इस बार पूरा जोर लगा रही है. वर्ष 2017 के चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी।इसलिए पार्टी को उम्मीद है कि इस बार पंजाब में उसकी सरकार बन सकती है, क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी कमजोर हुई है। पंजाब विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल काफी वक्त दे रहे हैं और माना जा रहा है कि इस बार वह कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें