♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रायकोट में सिद्धू ने साधा अपनी ही सरकार पर निशाना इशारो-इशारो में खुद को CM चेहरे के रूप में पेश किया

रायकोट,पंजाब :पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष गुरूवार को लुधियाना के रायकोट में रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान सिद्धू खुद को सीएम कंडीडेट के रूप में पेश करते नजर आए। कहा कि वह राज्य को आर्थिक स्थिति से उबारने के लिए पंजाब माडल लाएंगे।सिद्धू पंजाब सरकार पर आर्थिक मोर्चे को लेकर हमलावर नजर आए। सरकार की आलोचना करते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब आर्थिक रूप से तंगहाली की स्थिति में है। पंजाब के पल्ले कुछ नहीं है। कर्ज में डूबा है। चोरी रोकनी होगी। खजाना भरना पड़ेगा। किसानी और जवानी को खड़ा करना होगा। । पंजाब में बम निरोधी सड़कें बनाने का दावा करते थे लेकिन आज गांव में जाकर सड़कों को हाल देख लो यह नहीं पता चलता कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा। पंजाब कृषि बहुल है। हम पंजाब को माडल बनाएंगे। सिद्धू ने कहा कि उनके पंजाब माडल में राज्य सरकार किसानों को दलहन, सरसों पर एमएसपी देगी। किसान राज्य सरकार के वेयर हाउसों में अपना अनाज स्टोर कर सकेंगे।
सिद्धू ने कहा कि जब करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद हजारों लोग वहां दर्शन कर आ सकते हैं, तो यहां की फसलें वहां बिकने क्यों नहीं जा सकती हैं। सिद्धू ने यहां तक कह डाला कि यहां तीन हजार रुपये क्विंटल बिकने वाली फसल को अगर बॉर्डर पर रख दिया जाए तो उसका दोगुणा दाम मिल सकता है।
सिद्धू ने कहा कि बेअदबी के दोषियों को सजा अब आम जनता देगी। इसके लिए वह पंजाब के हर व्यक्ति के दिल और दिमाग में दस्तक देंगे। हमेशा ड्रग्स रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात कहने वाले सिद्धू इस मामले में भी पीछे हटते नजर आए। सिद्धू ने कहा कि ड्रग्स के बारे में पंजाब के हर व्यक्ति को पता है। इसके पीछे कौन लोग है। इसलिए अब जनता इसका फैसला करेगी।
कांग्रेस ने अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर सूबे की 32 प्रतिशत आबादी को साधने की कोशिश थी लेकिन सिद्धू का चन्नी सरकार पर लगतार हमलावर होना और खुद को सीएम कैंडीडेट के रूप में प्रोजेक्ट करना कांग्रेस के लिए सेल्फ गोल साबित हो सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

  • 20% (42%, 5 Votes)
  • 50% (25%, 3 Votes)
  • 70% (17%, 2 Votes)
  • 100% (17%, 2 Votes)

Total Voters: 12

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000