
नवजोत सिद्धू और अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा आम आदमी पार्टी को दी गई बहस की चुनौती स्वीकार कर ली है, और सिद्धू से बहस के लिए जगह और समय तय करने को कहा है । केजरीवाल ने बहस के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान का नाम तय किया और सकारात्मक चर्चा की उम्मीद जताई है । रविवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, मैं नवजोत सिद्धू द्वारा दी गई बहस की चुनौती स्वीकार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि चर्चा सकारात्मक और विकास के मुद्दे पर होगी ।
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ‘राजनीतिक पर्यटक’ भी करार दिया. उन्होंने कहा कि वह पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झूठे वादों के साथ सामने आए हैं ।
अख़बार/TV वालों ने आपके CM के हल्के में रेता चोरी पकड़ी है। उनका कहना है CM के रेता माफिया से सम्बंध हैं। CM कोई ऐक्शन नहीं ले रहे।बादल जी और कैप्टन साहिब दोनों इस पर चुप हैं। आप भी चुप हैं। क्यों? CM से लेकर नीचे तक रेता चोरी हो रहा है।इसे रोकेंगे तो 20 हज़ार करोड़ रुपए आ जाएँगे https://t.co/DRMaDuXvtp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 18, 2021
अख़बार/TV वालों ने आपके CM के हल्के में रेता चोरी पकड़ी है। उनका कहना है CM के रेता माफिया से सम्बंध हैं। CM कोई ऐक्शन नहीं ले रहे।बादल जी और कैप्टन साहिब दोनों इस पर चुप हैं। आप भी चुप हैं। क्यों? CM से लेकर नीचे तक रेता चोरी हो रहा है।इसे रोकेंगे तो 20 हज़ार करोड़ रुपए आ जाएँगे जिसके जवाब में सिद्धू ने लिखा कि पंजाब में कांग्रेस का मॉडल बहुत बारीकी से अध्ययन कर तैयार किया गया है, आपके जैसे खोखले वादों के आधार पर नहीं । बालू खनन में दो हजार करोड़ रुपये की संभावनाएं हैं, न कि 20 हजार करोड़ । जबकि शराब में 30 हजार करोड़ रुपये के राजस्व की संभावनाएं हैं, इसलिए आपकी दिल्ली सरकार ने राजधानी में शराब के कारोबार का निजीकरण कर दिया है और दीप मेहरोत्रा एंड चड्ढा जैसे लोगों को खुली छूट दे दी है ।https://twitter.com/sherryontopp/status/1468213322465964038
अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में हुई बेअदबी की घटना पर दुख जताते हुए केजरीवाल ने कहा, यह घटना साजिश का हिस्सा हो सकता है. पंजाब का अमन-चैन खराब करने के लिए कुछ गलत ताकतें साजिश रच रही है । इस घटना के लिए उन्होंने कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर पिछली बार की बेअदबी मामले के दोषियों को सख्त सजा मिली होती, तो किसी व्यक्ति में भी दोबारा ऐसा गुनाह करने की हिम्मत नहीं होती । मैं उम्मीद करता हूं कि जिन लोगों ने भी अपराधी को बेअदबी के लिए श्री हरमंदिर साहिब भेजा पुलिस उन तक जल्द से जल्द पहुंचेगी और सभी साजिशकर्ताओं को कठोर सजा देगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें