
राज्यसभा में जया बच्चन हुई आग बबूला , सरकार को दिया बुरे दिनों का श्राप
नई दिल्ली: राज्यसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन सरकार पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन जल्द आने वाले हैं। आप हम लोगों का गला ही घोंट दीजिए, आप लोग चलाइए। जया बच्चन ने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि आप बीन किसके आगे बजा रहे हैं।सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, ‘हम आपसे क्या उम्मीद रख सकते हैं? क्या चल रहा है? ऐसे कई मुद्दे हैं जिसे लेकर हम एक बिल पर चर्चा कर रहे हैं जो सरकार की ओर से अपनी गलतियों को ठीक करने के लिए लाया गया है…आप गला घोंट दीजिए हम सबका.’
जया बच्चन ने पीठ पर मौजूद भुवनेश्वर कलिता से कहा कि वह दिन याद कीजिए जब आप खुद सदन में सभापति के आसन के नजदीक वेल में आ जाया करते थे। इसलिए वह उन्हें (कलिता को) बोलने का मौका देने के लिए धन्यवाद नहीं देंगी। इसके बाद सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। उनकी टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए भाजपा के राकेश सिन्हा ने कहा कि वह कुर्सी पर सवाल उठा रही हैं। लेकिन बच्चन ने अपना भाषण जारी रखा और अफसोस जताया कि ऐसे समय में जब देश कई महत्वपूर्ण मुद्दों का सामना कर रहा है, सदन ने विधेयक में “लिपिकीय त्रुटि” को सुधारने पर बहस के लिए 3-4 घंटे का समय दिया है।जया बच्चन ने कहा, आप सदन की कार्यवाही के दौरान किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? शाप देती हूं, आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। जया अपने खिलाफ जिस टिप्पणी पर बोल रही थीं, वह शोर-शराबे के बीच सुनी नहीं जा सकी। इस दौरान भाजपा और सपा के सदस्यों के बीच तीखी नोक-झोंक चल रही थी। कई सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को लेकर भी टिप्पणियां कीं।
जया बच्चन ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की गई। जया ने सभापति से अपील करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ और मेरे करियर के खिलाफ अपशब्द कहे गए और ऐसे सदस्यों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें