
आज प्रयागराज दौरे पर पीएम मोदी, 16 लाख महिलाओं को देंगे कैश स्कीम की सौगात, ट्रांसफर करेंगे 1000 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री मोदी आज महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों (Self Help Group) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे, जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचेगा। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में लगभग दो लाख से अधिक महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद हेमा मालिनी समेत कई महिला सांसद एवं मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
प्रयागराज दौरे पर पीएम मोदी महिला स्वंय सहायता समूहों की तरफ से चलने वाले 202 पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ ही एक लाख एक हजार लाभार्थियों को सीएम कन्या सुमंगला योजना के तहत 20.20 करोड़ रुपये की धनराशि भी ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी 80 हजार स्वंय सहायता समूहों के हर एक समूह को 1.10 लाख रुपये की दर से 880 करोड़ रुपये का CIF भी देंगे। इसके साथ ही 60 हजार स्वंय सहायता समूहों को प्रति समूह 15 हजार रुपये की दर से कुल 120 करोड़ रुपये देंगे।पीएमओ के मुताबिक इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सखी योजना को बढ़ावा देने के लिए 20 हजार सखियों के खातों में पहले वेतन (स्टाइपेंड) के तौर पर चार-चार हजार रुपये भी डालेंगे। ये सखी घर-घर जाकर जमीनी स्तर पर वित्तीय सेवाएं देती हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें