
समाजवादी पार्टी के नेताओं पर आयकर छापों में 800 करोड़ रूपये से ज्यादा की कर चोरी का मामल
लखनऊ: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबियों पर हुए आयकर विभाग के रेड में बड़ी संख्या में अघोषित संपत्ति की जानकारी मिली है। आईटी विभाग के अनुसार लखनऊ, कोलकाता, मैनपुरी सहित 30 ठिकानों में हुई रेड में करीब आठ सौ करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति का पता चला है। सपा के नेता हवाला के जरिए हजारों करोड़ की संपत्ति जुटाई। वहीं अखिलेश के एक करीबी ने अघोषित संपत्ति का आरोप भी स्वीकार कर लिया है। आयकर विभाग ने पिछले सप्ताह समाजवादी पार्टी के कई करीबी लोगों और नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की थी इनमें पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ,अखिलेश मुलायम के करीबी कहे जाने वाले जेनेन्द्र यादव ,मनोज यादव , राहुल भसीन, जगत सिंह के नाम शामिल थे।अखिलेश ने तब कहा कि बीजेपी चुनावों में हार के डर से ऐसा कर रही है। क्योंकि जब चुनाव आते हैं तो ऐसी कार्रवाई होती है। लेकिन मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव जिस कार्रवाई को सत्ता का इस्तेमाल बता रहे थे, उस पर वित्त मंत्रालय ने सनसनीखेज खुलासा किया है।एबीपी न्यूज की खबर के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेताओं और उनके सहयोगियों पर आयकर छापों में 800 करोड़ रुपये के घोटाले और टैक्स चोरी का पता चला है। छापे में समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता और उनके परिजनों के विदेशी टिकटों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। अखिलेश यादव के एक करीबी ने नोएडा में एक विवादित जमीन 92 लाख में खरीदी, जबकि बाजार में उसकी कीमत 40 करोड़ रुपए है। आयकर विभाग को कोलकाता के ठिकानों से 40 करोड़ के बोगस कैपिटल शेयर भी मिले हैं। छापेमारी के दौरान पता चला कि 154 करोड़ रुपए का असुरक्षित लोन फर्जी कम्पनियों के नाम से दिखाए गए।आईटी रेड में मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हवाला और शेल (फर्जी) कंपनियों के मदद से करीब 244 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। वहीं करीब 1.12 करोड़ नगद रुपये जब्त भी किये थे। इस जांच में पता चला है की सपा के नेता कंस्ट्रक्शन कारोबार में बेहद धांधली की है। रेड के दौरान भारी मात्रा में फेक बुक बिल, स्टाम्प पेपर भी बरामद किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें