
पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारी व चुनाव सेल के समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक की ,
पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारी व चुनाव सेल के समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक की , उपनिर्वाचन आयुक्त (भारत निर्वाचन आयोग) द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग में दिए गए दिशा निर्देशों के बारे मे दी जानकारी तथा अब तक की तैयारियों की समीक्षा की –
आज दिनांक 22.12.2021 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव -2022 के दृष्टिगत नोडल अधिकारी (चुनाव) अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व चुनाव सेल के समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक की । पुलिस अधीक्षक ने उप निर्वाचन आयुक्त (भारत निर्वाचन आयोग) द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग में दिए गए दिशा निर्देशों के संबंध में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को जानकारी दी जिसके क्रम में जनपद के समस्त मतदान स्थलों का शतप्रतिशत भ्रमण करने, अर्धसैनिक/पुलिस बलों के ठहरने वाले समस्त स्थलों का भ्रमण कर पेयजल, शौचालय की स्थिति व प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराए जाने, अति संवेदनशील/ संवेदनशील मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन की प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण कराए जाने, जनपद के समस्त लाइसेन्सीं शस्त्रो को जमा कराने की स्थिति, गुण्डा एक्ट, गैगेस्टर/एनएसए अधिनियम के अंतर्गत जनपद में की गयी कार्यवाही, विगत चुनावों को प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों, दुराचारियों का सत्यापन कर इनके विरुद्ध की गयी कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत पाबन्द कराए गए व्यक्तियों के संबंध में जानकारी ली व अवैध शस्त्र फैक्टरी/शस्त्रो की बरामदगी, मादक पदार्थों/अवैध शराब की बिक्री, परिवहन करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की तथा चुनाव आयोग द्वारा मांगी जाने वाली सूचनाओं का सही जवाब तैयार कर समय से प्रेषित किए जाने व आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
रिर्पोट अमरेश प्रजापति
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें