
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त भारत कार्यक्रम में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
करनाल
Loading ...
: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज नशा मुक्त समाज अभियान कौशल ट्रस्ट द्वारा आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में शिरकत करने करनाल पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर भी किए। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर और सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल भी उपस्थित रहे। नशा मुक्त अभियान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति ना केवल अपना शरीर खराब करता है बल्कि पारिवारिक जिम्मेदारी से दूर हो जाता है। उन्होंने कहा कि नशे से कमाया पैसा आतंकवादी व देश विरोधी गतिविधियों में लगता है। उन्होंने कहा कि नशेड़ी का नहीं बल्कि नशे का विरोध करना है और इसके लिए समाज के हर नागरिक को नशे के विरुद्ध जागरुक करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का देर से सही लेकिन मजबूत नतीजा निकलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों और नागरिकों को भी नशे के खिलाफ संकल्प करवाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

जवाब जरूर दे
आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?
- 20% (42%, 5 Votes)
- 50% (25%, 3 Votes)
- 70% (17%, 2 Votes)
- 100% (17%, 2 Votes)
Total Voters: 12

