
कानपुर के इत्र कारोबारी व समाजवादी पार्टी के नेता पीयूष जैन के घर से करीब 150 करोड़ रुपये बरामद
कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के घर से करीब 150 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं।नोटों के बंडलों की गड्डी इतनी थीं कि छापे मारने पहुंचे अधिकारी गिनते-गिनते थक गए और 15 मशीनें मंगवानी पड़ीं। छापेमारी में लगभग 150 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. सीबीआईसी के इतिहास में छापे में मिली अब तक यह सबसे बड़ी नकदी है। पीयूष जैन के घर में कई अलमारियों में नोट भरे मिले , जिसे गिनने में टीम को कई घंटे लग गए ।छापेमारी के दौरान मिले कैश की गिनती के लिए SBI अधिकारियों का सहयोग लिया गया ।विभाग के मुताबिक जानकारी मिली थी कि गोयल की कंपनी त्रिमूर्ति फ्रेग्रेन्स बिना इनवॉयस या टैक्स भुगतान के काम कर रही थी। इसके बाद उनके 3 ठिकानों की तलाशी ली गई और लगभग 150 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए इतनी बड़ी रिकवरी के बाद विभाग के रकम ले जाने के लिए 25 बॉक्स मंगाने पड़े जिन्हें ट्रक में लादकर ले जाया गया है।
आनंदपुरी निवासी पीयूष जैन मूल रूप से कन्नौज के छिपट्टी के रहने वाले हैं। कन्नौज में उनका एक घर, परफ्यूम फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप भी है। पीयूष जैन का मुंबई में एक घर, हेड ऑफिस और शोरूम भी है। उनकी कंपनियां भी मुंबई में ही रजिस्टर्ड हैं. छापेमारी गुरुवार सुबह कानपुर, मुंबई और गुजरात में एक साथ शुरू हुई थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें