
पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती आज,देश के तमाम दिग्गजों ने किया पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद
अटल बिहारी वाजपेयी एक भारतीय राजनेता और असाधारण लेखक थे। उन्होंने भारत के 10वें प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य किया है। अटल बिहारी वाजपेयी की आज 97वीं जयंती है। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था. 2014 से वाजपेयी जी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’ इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आज लोगों को क्रिसमस की भी बधाई दी और पंडित मदन मोहन मालवीय को भी उनकी जयंती पर नमन किया है।पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।”
आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
Remembering Atal Ji on his Jayanti. We are inspired by his rich service to the nation. He devoted his life towards making India strong and developed.
His development initiatives positively impacted millions of Indians.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2021
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अटल जी को याद किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. #AtalBihariVajpayee जी की जयंती #SushasanDiwas पर उनके चरणों में नमन। #AtalJiAmarRahen pic.twitter.com/in3wsblTdV
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 25, 2021
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि मां भारती के सच्चे सपूत और करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर शत-शत नमन। मां भारती के सच्चे सपूत और करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर शत-शत नमन। pic.twitter.com/BOVilTqDiN
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 25, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा है कि मां भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी । ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन.
माँ भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी । ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन।
pic.twitter.com/ydhnqA8khy
— Amit Shah (@AmitShah) December 25, 2021
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें