
आगामी वर्ष 2022 को ‘सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा – मुख्यमंत्री मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि आगामी वर्ष 2022 को ‘सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा शनिवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए की। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन जो बोल या सुन नहीं पाते हैं उनके लिए डायल 112 को भी सुगम बनाया जाएगा। उन्होंने Arm Licence के आवेदन के लिए रोहतक और पंचकूला से एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की भी घोषणा की जिसके तहत Arm लाइसेंस की फाइल फिजिकल तौर पर नहीं बल्कि ऑनलाइन जमा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि Arm Licence की पुलिस वेरिफिकेशन को RTS के दायरे में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि जनवरी से परिवार पहचान पत्र के माध्यम से राशन मिलेगा और PDS के लिए अब राशन कार्ड ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य बढ़ने या घटने का हिसाब भी परिवार पहचान पत्र में होगा। मुख्यमंत्री ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में गुरुग्राम में एक स्मृति पार्क बनाने की भी घोषणा की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें