
बॉक्सिंग डे टेस्ट : सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी के बाद भारतीय टीम की मजबूत शुरुवात
बॉक्सिंग डे टेस्ट :तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचूरियन के मैदान में खेला जा रहा है। विराट कोहली की अगुवाई में भारत दूसरी बार अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंचा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी डीन एल्गर कर रहे है।
कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम में विलियम मुल्डर और मार्को जैन्सन को जगह दी गई है। मार्को जैन्सन इस मैच में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे है। भारत अब तक दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ तीन टेस्ट मैच जीता है और अब तक कोई सीरीज नहीं जीत पाया है। धोनी की कप्तानी में एक बार भारत ने यहां टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई थी। द्रविड़, धोनी और कोहली की कप्तानी में भारत यहां एक-एक मैच जीता है। विराट के पास इस सीरीज में यह रिकॉर्ड बेहतर करने का मौका है। अफ्रीकी टीम का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। यह टीम अपने घर पर पिछले आठ में से पांच मैच हारी है। भारत इसका फायदा उठाकर जीत हासिल करना चाहेगा।
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिलचोट के कारण टीम में नहीं खेल पाए । उनकी जगह टीम में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को लाया गया था,लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की ,जो काफी शानदार रही। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका ने राहुल के खिलाफ कैच की अपील की। अंपायर के आउट न देने पर रिव्यू लिया, लेकिन गेंद बल्ले की बजाय उनके कंधे में लगी थी। इसके साथ ही अफ्रीका का पहला रिव्यू खराब हो गया। इसके बाद मयंक ने जैन्सन के पहले ओवर में तीन चौके लगाए। पहले घंटे में राहुल और मयंक ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की। मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी की ।ओपनर मयंक अग्रवाल ने मार्को जैन्सन की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 89 गेंद में 53 रन बनाए। यह मयंक के करियर का छठा अर्धशतक है। अर्धशतकीय पारी में उन्होंने आठ चौके लगाए।
2010 के बाद ये पहला मौका है, जब अफ्रीकी धरती में भारत की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले 2010 में गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 137 रन की साझेदारी की थी। यह तीसरा मौका है, जब भारत की ओपनिंग जोड़ी ने अफ्रीका में शतकीय साझेदारी की है।40 ओवर के बाद लुगी एन्गिडी ने मयंक अग्रवाल को एलबीडब्लू आउट किया। मयंक अग्रवाल ने 123 गेंद में 60 रन बनाए। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को शून्य पर कैच आउट कराया पीटरसन ने उनका कैच पकड़ा। लुगी एन्गिडी ने अच्छी गेंबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी कराई भारत को दो विकेट गिरने के बाद के एल राहुल ने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक लगाया ।है। उन्होंने 127 गेंदों में 51 रन की पारी में नौ चौके लगाए । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये उनका पहला अर्धशतक है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट गंवाकर 272 रन बना लिए हैं। केएल राहुल ने शानदार सेंचुरी लगाई। वह 122 रन बनाकर नाबाद हैं। अपनी पारी में राहुल 16 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, अजिंक्य रहाणे भी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। वे 40 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने तीनों विकेट झटके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें