
भारत के पास अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का मौका 197 पर आल आउट हुए मेजबान भारत को 146 रन की बढ़त
दूसरे दिन का खेल बारिश में धुलने के कारण तीसरे दिन 98 ओवर का खेल कराए जाने का फैसला लिया । गया भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाये ,भारत के लिए लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 123 रन बनाए। उनके अलावा मयंक ने 60, रहाणे ने 48 और कप्तान कोहली ने 35 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के शुरुवात खराब रही । बुमराह ने पहले ही ओवर में अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। एल्गर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। लंच के बाद मोहम्मद शमी ने पीटरसन को क्लीन बोल्ड किया।अफ्रीका की पारी के 11वें ओवर में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए और कुछ समय मैदान से बाहर रहे । मोहम्मद शमी ने ओपनर एडन मारक्रम को क्लीन बोल्ड करते हुए मेजबान टीम को तीसरा झटका दिया । अभी मेजबान टीम ने संभल के खेलना शुरू ही किया था कि मोहम्मद सिराज ने अफ्रीका को चौथा झटका दिया है। उन्होंने वान डर डुसें को रहाणे के हाथों कैच कराया। उन्होंने 18 गेंदों में तीन रन बनाए। क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावुमा की साझेदारी के चलते दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रन के पार पहुंच । गया भारत ने 32 रन के स्कोर पर अफ्रीका के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था, लेकिन इसके बाद बावुमा और डिकॉक ने न सिर्फ विकेटों पर लगाम लगाई बल्कि रन भी बनाए । दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट 133 रन के स्कोर पर गिरा जब मोहम्मद शमी ने वियान मुल्डर को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। 11 रन और बनाने के बाद 144 रन पर दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका लगा। तेम्बा बावुमा 52 रन बनाकर आउट हो गए । यह उनके टेस्ट करियर की 16वीं फिफ्टी रही। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। शमी के लिए यह चौथी सफलता रही।181 रन के कुल स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने अपना आठवां विकेट गंवाया लगा। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मार्को जेन्सन एलबीडब्लू आउट हो गए। उसके बाद 193 रन पर उसके बाद मोहम्मद शमी ने कगिसो रबाडा को पवेलियन भेज दक्षिण अफ्रीका को नौवां झटका दिया ,यह उनका इस टेस्ट में पांचवां विकेट था । शमी ने टेस्ट में छठवीं बार पारी में पांच विकेट लिए। इसके साथ ही टेस्ट में उनके 200 विकेट भी पूरे हो गए । दक्षिण अफ्रीका का दसवां विकेट केशव महाराज के रूप में गिरा जब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर रहाणे ने उनका कैच लपक लिया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 पर आलआउट हो गई । मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके।शमी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। भारत को पहली पारी के आधार पर 130 रन की बढ़त है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 5 रन और शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें