
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए DMRC ने जारी की नई गाइडलाइन्स ,अब मेट्रो में केवल 50% यात्रियों को ही बैठने की अनुमति
राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यहां येलो अलर्ट लागू कर दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में GRAP को लागू करने का निर्णय लिया गया है और इसके तहत येलो अलर्ट लागू होगा।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती बढ़ाई जा रही है।
देश में जब से कोरोनावायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ है उसी के बाद से दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों से एहतियात बरतने की अपील करती रही है। मेट्रो की ओर से अपील की जाती रही है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाए और शारीरिक दूरी बनाए रखें जिससे संक्रमण न फैलने पाए। नए नियम के अनुसार ट्रेनों में 50% बैठने की क्षमता के साथ यात्रा की अनुमति होगी। साथ ही किसी भी यात्री को मेट्रो के अंदर खड़े होने की अनुमति नहीं होगी। DMRC ने दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए खुले गेटों की संख्या को सीमित करके मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश को नियंत्रित किया जाएगा।जिसके तहत 712 में से 444 गेट अभी खुले रहेंगे। अब मेट्रो के 9 फ्लाइंग स्कवायड अलग-अलग रूटों पर चलकर ऐसे यात्रियों के चालान भी कर रहे हैं जो ट्रेन में मास्क नहीं पहन रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें