
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कैडर कैंप का आयोजन ग्रीन वैली बैंकट हॉल पुरकाज़ी में संपन्न हुआ
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आज एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कैडर कैंप का आयोजन ग्रीन वैली बैंकट हॉल पुरकाज़ी में संपन्न हुआ। इस कैडर कैंप में संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के हाथों को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया। उनमें जोश भरकर चुनावी तैयारियों के मंत्र दिए गए।
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सहारनपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी श्री आशीर्वाद आर्य व बाबू सत्य प्रकाश सेक्टर प्रभारी सहारनपुर मंडल प्रेमचंद गौतम , सेक्टर प्रभारी विकास कुमार ,विधानसभा अध्यक्ष उदय सिंह, विधानसभा महासचिव सेवाराम विधानसभा उपाध्यक्ष इरफान अली नगर अध्यक्ष गुलबहार खान विधानसभा प्रभारी आनंद प्रकाश, विधानसभा कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार व विजयपाल मास्टर , विधानसभा कमेटी और सभी सेक्टरों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव मौजूद रहे
विधानसभा पुरकाजी से , प्रभारी प्रत्याशी व बसपा नेता सुरेंद्र सिंह मेनवाल, ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं। लिहाजा, सभी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर पार्टी को मजबूत व सक्रिय करने में जुट जाएं। ग्रामीणों को पार्टी की रीति नीतियों व सरकार रहते किए गए जनकल्याणकारी कार्यों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि, बसपा सर्व समाज की पार्टी है। इसमें समाज के हर वर्ग को सम्मान मिलता है।
कार्यकर्ताओं की बदौलत ही बसपा फिर से सत्ता में आएगी। भाजपा ने झूठ बोलकर प्रदेश में सरकार बनाई। सुरेंद्र सिंह मेंनवाल ने कहा की सपा,भाजपा व कांग्रेस मुद्दों से ध्यान भटका कर चुनाव को हिन्दू मुस्लिम करने में लगे हैं लेकिन इन पार्टीयो की सारी बातें हवा हवाई है लेकिन बसपा जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं से जुड़कर जनता के मुद्दो पर बात कर रही है
सभी चुनावी सर्वे और मीडिया 2007 में भी बसपा को तीसरे नंबर की पार्टी बता रहे थे लेकिन यूपी की जनता ने पूर्ण बहुमत से बहन जी की सरकार बनवाई पिछले 10 सालो से सपा और भाजपा की सरकारों ने प्रदेश का बुरा हाल करके रख दिया है जनता ने दोनों के कार्यकाल को देखने के बाद एक फिर से यूपी में बसपा की सरकार बनाने का मन बनाया है
प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव 2022 में मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें