
पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मांग ,पंजाब में CM फेस की घोषणा करे हाईकमान
सिद्धू और विवाद अब एक दुसरे के पर्यायवाची बन चुके है कभी वो अपनी ही सरकार पर हमला बोलते है कभी पकिस्तान पर बयान देकर विवादों में घिर जाते है ताज़ा मामला कांग्रेस हाईकमान के 2022 के विधानसभा चुनाव में बिना सीएम चेहरे के उतरने के फैसले पर हुआ है । नवजोत सिंह सिद्धू ने बागी तेवर दिखाते हुए पंजाब चुनाव से पहले राज्य में सीएम चेहरे का ऐलान करने की माँग की। कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा था लेकिन पार्टी इस बार किसी को अपना सीएम चेहरा नहीं घोषित करेगी। लेकिन पंजाब कांग्रेस मेंहाईकमान के 2022 के विधानसभा चुनाव में बिना सीएम चेहरे के उतरने के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है ।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मांग है कि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को अपने मुख्यमंत्री चेहरे का एलान करना चाहिए। पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि कौन लीडरशिप करेगा। पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि आखिर किसका रोडमैप राज्य में काम करेगा। सिद्धू ने तंज कसते हुए कहा, “बिना दूल्हे के कैसी बारात होगी। अगर सीएम चहरे का एलान नहीं हुआ तो इस बार हमारी स्थिति भी ‘आप’ जैसी हो सकती है।”
राज्य में हो रही बेअदबी के मामलों की जाँच में देरी करने के लिए उन्होंने पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर भी निशाना साधा। सिद्धू ने चन्नी सरकार द्वारा घोषित विभिन्न मुफ्त सुविधाओं को लेकर कहा, “हर कोई घोषणा करता है, लेकिन यह संभव नहीं है। राजकोषीय घाटा देखिए। मौद्रिक स्थिति के अनुसार घोषणा की जानी चाहिए।”
सिद्धू ने यह भी कहा कि चुनाव में दो चीजें अहम होती हैं- मुद्दा या फिर नेता का चेहरा। यह कॉन्ग्रेस हाईकमान को तय करना है कि वह मुद्दे के साथ जाता है या फिर चेहरे के साथ। इसके अलावा, उन्होंने पुलिस को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर माफी माँगी है। उन्होंने कहा, “अगर मेरी बात किसी को गलत लगी है, तो मैं माफी माँगता हूँ।”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें