
सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पंपी पर पड़े छापे को लेकर अखिलेश यादव का बीजेपी पर आरोप ,बोले पहले ही सूचना थी कि समाजवादी लोगों पर छापे पड़ेंगे.
समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने आज रेड की । इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि हमें बहुत पहले से पता था कि हमारे लोगों पर छापे मारे जाएंगे।सपा मुखिया ने कहा दिल्ली से जब भी भारतीय जनता पार्टी का यूपी में कार्यक्रम होता है लगता है कि अपने साथ में इन विभागों को भी बुलाते हैं। अखिलेश ने कहा कि कन्नौज का इतिहास सौहार्द का रहा है, कन्नौज सुगंध की राजधानी रहा है। कन्नौज में कार्डियोलॉजी का डिपार्टमेंट था वह ठप कर दिया। कैंसर का प्राइमरी इलाज हो जाए वह भी बंद कर दिया। मेडिकल कॉलेज में जो ऑक्सीजन प्लांट बनना था, लगना था, वह नहीं लगाया। भारतीय जनता पार्टी ने सब सत्यानाश कर दिया। कन्नौज में कोई भी विकास का काम बड़ा नहीं किया है। अगर कन्नौज में विकास का कोई बड़ा काम किया है तो कोई हमें बताएं।अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि इनका डिजिटल मीडिया का कैंपेन बेकार रहा । पुष्पराज जैन को ढूंढने गए थे, ढूंढ निकाला पियूष जैन को जो इनके मिलने वाले हैं। खीझ मिटाने के लिए पंपी जैन के घर छापा मारा है. सपा को मिल रहे समर्थन से बीजेपी बौखला गई है। इसीलिए दिल्ली से नेताओं का आना जारी है। दरअसल पुष्पराज जैन ने समाजवादी इत्र बनाया था। पीयूष जैन के यहां छापेमारी के दौरान उनका नाम उछला था। वहीं, इत्र कारोबारी एस मोहम्मद याकूब उर्फ मलिक मियां के यहां भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। टीम उनके कारखाने में छापेमारी कर रही है। दोनों स्थानों पर टीम सुबह 7:30 बजे पहुंची थी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें