
नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10 वीं किस्त जारी की
वर्ष 2022 का पहला दिन अन्नदाताओं के नाम रहा आज PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10 वीं किस्त जारी की। इस मौके पर केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की।
PM ने जम्मू-कश्मीर की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “मैं माता वैष्णो देवी परिसर में हुए दुखद हादसे पर शोक व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने भगदड़ में अपनों को खोया है, जो लोग घायल हुए हैं, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर प्रशासन के लगातार संपर्क में है, मेरी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात हुई है।”
आपको बता दें पीएम-किसान योजना के तहत, लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/- रुपये प्रति वर्ष दिया जाता है। इसे सरकार चार बार में दो-दो हजार रुपये की किस्त करके भेजती है। इन पैसों को मोदी सरकार सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें