
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने परेड ग्राउंड में नवपरिवर्तन सभा को किया संबोधित
देहरादून : सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड नवनिर्माण के संकल्प के साथ देहरादून में परेड ग्राउंड से ‘नवपरिवर्तन सभा’ को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- उत्तराखंड से सबसे ज्यादा लोग भारत माता की सेवा करने जाते हैं। ये शहीदों की, देशभक्तों की और वीरों की भूमि है। उत्तराखंड से कोई भी जवान, चाहे वो फौज से हो, पैरामिलिट्री फ़ोर्स से हो या पुलिस से हो। जो देश सेवा करते हुए शहीद होगा उनके परिवार को हमारी सरकार 1 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि देगी। पहले देश के लिए कुर्बान होने वाले जवान की जान की कीमत एक सिलाई मशीन होती थी। हमने हर शहीद के परिवार को सम्मान पूर्वक 1 करोड़ रूपए दिए। अब उत्तराखंड का भी कोई जवान शहीद होगा तो उसके परिवार को कर्नल अजय कोठियाल 1 करोड़ देकर आएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान एक और एलान किया। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद जवानों को भटकना नहीं पड़ेगा। अगर उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो एक्स सर्विसमैन को सीधे उत्तराखंड सरकार में नौकरी दी जाएगी। वह उत्तराखंड नव निर्माण में भागीदारी होंगे।
पिछले 20 सालों में आप लोगों ने 10 साल बीजेपी और 10 साल काँग्रेस को दिए। मैं सारे फौजियों से कहना चाहता हूं कि एक मौका कर्नल कोठियाल जी को देकर देखो। देहरादून की सम्मानित जनता का हार्दिक धन्यवाद। आज की विशाल नवपरिवर्तन सभा से उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन होना सुनिश्चित हो गया है।
इस दौरान CM केजरीवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा- यहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को एक महीने में 5000 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है, हर मंत्रियों को महीने की 4000 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है। और मैं जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे दूं तो इनको मिर्ची लग जाती है।अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा उत्तराखंड की जनता को अगर 24 घण्टे मुफ्त बिजली चाहिए तो इस बार आम आदमी पार्टी को वोट दें। अब देखना होगा कि उत्तराखंड की जनता केजरीवाल के वादों पर भरोसा करके वोट देती है या नहीं
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें