
सैफई विश्वविद्यालय के कुलपति का सम्मान
सैफई/इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई को कोविड-19 की पहली एवं दूसरी लहर के दौरान बेहतरीन कोविड प्रबन्धन जिसमें कोविड मरीजों का इलाज, समय से जाॅच एवं इस दौरान किये गये उच्चस्तरीय शोध कार्यों के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव को सम्मानित किया।
यह सम्मान समारोह डा0 राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान लखनऊ में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों एवं मेडिकल कालेजों को सभी जरूरी तैयारियों का निर्देश भी दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने बताया कि कोविड-19 की पहली एवं दूसरी लहर के दौरान बेहतरीन काम करने वाले विश्वविद्यालयों, संस्थानों एवं मेडिकल कालेजों को चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया। इसमें एसजीपीजीआई, लखनऊ, केजीएमयू, लखनऊ, आरएमएल, लखनऊ के अलावा जीआईएमएस, ग्रेटर नोयडा आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डा0 एनसी प्रजापति ने विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए की गयी तैयारियों को उत्कृष्ट बताया।
इस दौरान विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष डा0 पीके जैन, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, वित्त नियन्त्रक विजय कुमार श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय के फैकेल्टी मेम्बरस एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव को बधाई दी। इटावाा संवाददाता नीरज यादव की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें