अज्ञात कारणों से लगी आग लाखों का चामा जलकर हुआ राख।
मामला जनपद रायबरेली के सरेनी थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में आवास स्थित कुशवाहा जन सेवा दुकान में मध्य रात्रि को आवास स्थित दुकान से उठ रहे धुंए से vle की नींद तो वह घबरा गया आनन फानन v l e परिवारजन व पड़ोसियों की मदद से जैसे तैसे दुकान में लगी आग को बुझा पाते तब तक दुकान में लाखो के उपकरण और नगद राशि , आवश्यक दस्तावेज आदि वस्तुएं आग में जल कर नष्ट हों गई ।
निहाल कुशवाहा अपने आवास में ही सहज जन केंद्र जगन्नाथपुर में वर्षो से संचालित कर रहे है ।
अचानक हुई इस आगजनी में vle परिजन समेत गांववासी बहुत परेशान दिखे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें