
हेमंत सरकार के दो साल, झारखंड बेहाल – भाजपा , पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार के दो साल को बताया झूठ और लूट का साल
रांची : झारखंड सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार को सभी मोर्चे पर पूरी तरह विफल बताया । सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया । मरांडी ने कहा अपराध में लगातार बढ़ोतरी हुई है. इसका प्रमुख कारण जिसके जिम्मे पूरी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेवारी है, उस पुलिस महकमे को सरकार ने वसूली अभियान में लगा रखा है और उसे औजार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त होने का यह एक प्रमुख कारण है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति में पूरी तरह लीन है. नमाज कक्ष आवंटित करना उसका बड़ा उदाहरण है. सड़क से लेकर सदन तक बीजेपी ने पुरजोर आंदोलन किया. कार्यकर्ताओं पर मुकदमा तक हुआ. सरकार मामले को 45 दिन में पटाक्षेप करने का वादा कर अभी तक चुप्पी साधे हुई है. यह सब केवल मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए किया गया. तुष्टिकरण का एक और नायब उदाहरण पांच मार्च 2021 को सरकार के द्वारा जारी एक संकल्प से समझा जा सकता है. एसटी, एससी और ओबीसी के छात्रों को साइकिल के लिए आवेदन के साथ ऑनलाइन निर्गत जाति प्रमाण पत्र देना था, वहीं मुस्लिम बच्चों के लिए स्वघोषित ही जाति प्रमाण पत्र पत्र देने का संकल्प जारी किया गया. यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा नहीं तो और क्या है?
अपराध और नक्सली घटनाओं को रोकने में विफल @HemantSorenJMM जी या तो अपराधियों और नक्सलियों से डरे हुए हैं या घिरे हुए हैं।
कल सुरक्षा का हवाला देकर मुझे चक्रधरपुर में रोका गया।
अब कल्पना कीजिये कि मुख्य सड़क में जाने से पुलिस रोक रही है,तो सुदूरवर्ती लोगों का क्या हाल होगा? pic.twitter.com/MxdAvNUBcO— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 6, 2022
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा और लॉ एंड ऑर्डर समेत सभी मोर्चों पर सरकार विफल साबित हुई है. इस सरकार ने लोगों को ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ दिखाकर सत्ता प्राप्त की। दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार के दो साल बेहद तकलीफदेह और कष्टदायक रहे हैं. साथ ही यह विश्वासघाती सरकार भी है. किसानों, महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों से किए वादे धरातल पर नहीं उतारे. जनता डर व भय के माहौल में जी रही. 3200 से अधिक बलात्कार, 3486 हत्या, 224 डकैती और 1271 लूट के मामले इस दौरान सामने आ चुके हैं. राज्य में लॉ एंड ऑर्डर फेल है तथा लोकतंत्र खतरे में है ।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दिसंबर तक, बजट का मात्र 35% खर्च होना, झारखंड सरकार की इच्छाशक्ति को बताने के लिए काफी है। कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मात्र 10% ही खर्च हुआ है। गांव में विकास को लेकर सरकार पूरी तरह उदासीन रही है।
झारखण्ड का ऐसा कोई वर्ग बचा नहीं,जिसे इस राज्य सरकार ने ठगा नहीं!
राज्य में झूठ और लूट की सरकार के 2 वर्ष के अराजक और विकास विरोधी कार्यकाल के खिलाफ राजभवन के समीप पार्टी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित किया.#झूठ_और_लूट_के_2_साल pic.twitter.com/njsgA9mGF0
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) December 27, 2021
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें