♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों की घोषणा की

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर. में विधानसभा चुनाव 2022 का एलान कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव के तहत निर्वाचन आयोग ने कई अहम दिशानिर्देश जारी किए । 403 विधानसभा सीट वाले यूपी में सात चरणों में चुनाव होगा। यूपी में 14 जनवरी से चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे।
आपको बता देंउत्तर प्रदेश में पहले दौर का मतदान 10 फरवरी को होगा। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठवां चरण तीन मार्च और अंतिम चरण सात मार्च को होगा। 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
पंजाब में चुनाव की अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है। 29 जनवरी को नामांकन की जांच होगी। 31 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकेगा। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में मतदान 14 फरवरी को होगा।वहीं, मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा। मणिपुर में 27 फरवरी को पहले दौर और 3 मार्च को अंतिम दौर का मतदान होगा।
सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना जाएगा और सभी पात्र अधिकारियों को ‘एहतियाती खुराक’ का टीका लगाया जाएगा. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की सीमा 70 लाख रुपये से बढ़ाकर 95 लाख रुपये कर दी है. वहीं, विधानसभा चुनाव में यह सीमा 28 लाख रुपये के स्थान पर 40 लाख रुपये होगी।
रोड शो, बाइक शो पर 15 जनवरी तक रोक रहेगी. 15 जनवरी तक नुक्कड़ सभाओं पर भी रोक रहेगी.
15 जनवरी तक कोई फिजिलकल रैली भी नहीं होगी। शाम 8 से सुबह 8 बजे तक कोई प्रचार नहीं कर सकेगा। कोई नुक्कड़ सभा नहीं होगी। चुनाव में जीत के बाद जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा।
80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं. उम्मीदवार को आपराधिक इतिहास बताना होगा. अवैध पैसों, शराब पर नजर रखी जाएगी।अब उम्मीदवार ऑनलाइन भी आवेदन कर सकेंगे।सुविधा एप के जरिए ऑनलाइन नामांकन हो सकेगा।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा- चुनाव तिथियों के एलान का स्वागत, प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। जनता के आशीर्वाद से दोबारा सरकार बनेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

  • 20% (42%, 5 Votes)
  • 50% (25%, 3 Votes)
  • 70% (17%, 2 Votes)
  • 100% (17%, 2 Votes)

Total Voters: 12

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000