
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अपनी पार्टी के 10 सूत्रीय एजेंडे की घोषणा की
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आज मोहाली पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पार्टी के 10 सूत्रीय एजेंडे की घोषणा की अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि 1947 से लेकर भारतीय राजनीति में पार्टी आम आदमी पार्टी अब तक की सबसे ईमानदार है और एक भी टिकट बेची नहीं गई है।
उन्होंने कहा, ‘पंजाब के लोग मन बना चुके हैं कि इस बार आम आदमी पार्टी को ही मौका देना है। हमने जनता के सुझावों को लेकर 10 प्वाइंट का पंजाब मॉडल बनाया है. इस मॉडल में 10 एजेंडे है:-
1. रोजगार: पहले एजेंडे की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में रोजगार की बहुत ज्यादा समस्या है, जिसकी वजह से ज्यादातर युवा विदेश चले जाते हैं. हमारी सरकार बनी तो ऐसा कर देंगे कि विदेशों में बसे बच्चे वापस पंजाब आ जाएंगे।
2. सीएम केजरीवाल ने कहा कि आधे युवा विदेश चले जाते है और जो बच जाते हैं वो नशे में डूबे रहते हैं. पिछली सरकारों ने नशे पर लगाम लगाने के लिए ऐलान किए, लेकिन कुछ नहीं किया. आप की सरकार बनी तो पंजाब से नशा खत्म करेंगे।
3. केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो राज्य में कानून व्यवस्था लागू करेंगे और बेअदबी के मामलों में न्याय होगा।
4.केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनी तो पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे, जैसा हमने दिल्ली को बनाया है।
5. 5वें एजेंडे के रूप मेंसीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने पर शिक्षा के स्तर में सुधार करेंगे।
6. पंजाब के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम पंजाब के लोगों को इलाज की गारंटी देंगे। इसके लिए दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में 16,000 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे।
7.अरविंद केजरीवाल ने अपने 7वें एजेंडे के रूप में फ्री बिजली देने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में 24 घंटे बिजली देंगे।
8. केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं को आर्थिक मदद देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे।
9. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो खेती व्यवस्था को ठीक करेंगे और कृषि क्षेत्र में सुधार करेंगे।
10 केजरीवाल ने कहा कि व्यापार और इंडस्ट्री व्यवस्था में सुधार करेंगे।
आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और पंजाब में विधान सभा की सभी 117 सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा. वहीं नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें