विराट कोहली ने छोड़ी टैस्ट कप्तानी , शनिवार की शाम को सोशल मीडिया पर किया ऐलान
टीम इण्डिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद 15 जनवरी को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।पूर्व कप्तान ने शनिवार की शाम को सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया कि वे अब टेस्ट प्रारूप की कप्तानी भी नहीं करेंगे।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
बीसीसीआई ने कहा कि कोहली को उनकी एडमायरेबल लीडरशिप क्वालिटी के लिए धन्यवाद। इसके बदौलत ही उन्होंने भारतीय टीम को बेमिसाल ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
BCCI congratulates #TeamIndia captain @imVkohli for his admirable leadership qualities that took the Test team to unprecedented heights. He led India in 68 matches and has been the most successful captain with 40 wins. https://t.co/oRV3sgPQ2G
— BCCI (@BCCI) January 15, 2022
विराट कोहली ग्रेम स्मिथ, रिकी पॉन्टिंग और स्टीव स्मिथ के बाद दुनिया के चौथे सबसे कामयाब कप्तान रहे। कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते और सिर्फ 17 में हार मिली ।
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद शास्त्री ने कहा, ‘भारत के सबसे आक्रामक और कामयाब टेस्ट कप्तान, कोहली अपने सिर ऊंचा कर कप्तानी छोड़ रहे हैं। ‘वह दुनिया के चोटी के कप्तानों में शामिल हैं और इतिहास में उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान के तौर पर याद किया जाएगा।’
शास्त्री ने कहा, ‘वह काफी मजबूत दिमाग के रहे, जिस विराट को मैं जानता हूं उसे हमेशा से पता है कि अपने क्रिकेट और कप्तानी को कैसे लेकर चलना है। और वह अपने काम को लेकर पूरी तरह समर्पित है।’टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने कहा कि कोहली के पास अब वह कहने के लिए दुनिया का पूरा वक्त है, जो वह असल में करना चाहता है। यानी एक बार फिर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना। शास्त्री के शब्दों में बतौर कप्तान कोहली की सबसे बड़ी खासियत वह जोश, जुनून और समर्पण है जिससे वह खेलते हैं। शास्त्री ने कहा, ‘हर मैच जीतने की चाह ही है जो उन्हें खास बनाती है।’
4 महीने के अंदर विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप और आईपीएल से भी कप्तानी छोड़ दी है। सबसे पहले विराट कोहली ने 16 सितंबर 2021 को इस बात का ऐलान किया था कि वे टी20 विश्व कप 2021 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद 19 सितंबर को उन्होंने आईपीएल की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी। वहीं, 8 दिसंबर को उनसे वनडे इंटरनेशनल टीम की कप्तानी छीन ली गई, जबकि 15 जनवरी को खुद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें