
भगवंत मान होंगे पंजाब में AAP के सीएम फेस, केजरीवाल ने किया पब्लिक वोटिंग के नतीजे का ऐलान
आम आदमी पार्टी ने रायशुमारी के बाद पंजाब में भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया । आम आदमी पार्टी ने सीएम फेस कौन होगा, इसे लेकर राय ली थी।
केजरीवाल ने बताया कि पब्लिक वोटिंग से इसका फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि 21 लाख से ज्यादा पंजाब के लोगों ने पब्लिक वोटिंग में अपना मत दिया था,समें से 93.3 फीसदी ने भगवंत मान का नाम लिया ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दूसरी पार्टियों पर निशाना भी साधा. वह बोले कि दूसरी पार्टियां अपने बेटे, बहू या घर के आदमी को सीएम फेस बना देती थीं लेकिन AAP ने ऐसा नहीं किया है. केजरीवाल बोले कि भगवंत मान मेरा छोटा भाई है. मैं डायरेक्ट उनका नाम देता तो भाई-भतीजावाद के आरोप लगते, लोग कहते केजरीवाल ने अपने भाई को उम्मीदवार बना दिया. इसलिए यह फैसला पब्लिक वोटिंग से लिया गया ।
भगवंत मान एक फेमस कॉमेडियन रह चुके हैं जिन्होंने कपिल शर्मा के साथ टीवी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लिया था. जहां से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।
संगरूर से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके भगवंत मान आम आदमी पार्टी के पंजाब में सबसे बड़ा चेहरा हैं, भगवंत मान 2014 लोकसभा चुनाव के पहले आप में शामिल हुए थे. उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं समेत नेतृत्व में अच्छी पैठ है.अपनी शैली को लेकर मालवा इलाके समेत पूरे पंजाब में खासे लोकप्रिय हैं.भगवंत मान जट सिख समाज से आते हैं जिसका पंजाब में खासा दबदबा है ।
युवा नेता भगवंत मान की साफ छवि और भाषण का अंदाज उनकी ताकत है. हालांकि आलोचक उन्हें अनुभवहीन बताते हैं और उनपर शराब की लत के आरोप भी लगते हैं ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें