
रुड़की से भाजपा के मौजूदा विधायक प्रदीप बत्रा पर ही पार्टी ने जताया भरोसा ,बागियों ने भी हैट्रिक रोकने की शुरू की मुहिम
उत्तराखण्ड में भाजपा हाईकमान द्वारा 59 प्रत्याशीयों की सूची कल जारी कर दी गई। रुड़की से भाजपा के मौजूदा विधायक प्रदीप बत्रा पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है। केंद्रीय नेतृत्व व सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह भाजपा कार्यकर्ताओं का ही विश्वास है जो कि संगठन में उन्हें प्रत्याशी बनाया है। प्रदीप समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा प्रदीप बत्रा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी सहित शीर्ष एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा विश्वास दिखाते हुए मुझे #रुड़की क्षेत्र से विधानसभा प्रत्याशी बनाने पर हार्दिक आभार एवं धन्यवाद। #RoorkeeWithBJP #UttarakhandWithBJP pic.twitter.com/SWRyRSHswY
— प्रदीप बत्रा (@ThePradeepBatra) January 20, 2022
पहेली बार प्रदीप बत्रा वर्ष 2012 में कांग्रेस के टिकट पर भाजपा के दिग्गज नेता तथा लगातार 2 बार के विधायक सुरेश चंद जैन को हराकर विधान सभा पहुंचे लेकिन कांग्रेस के साथ उनका यह सफर 4 वर्ष ही चल पाया जब वर्ष 2016 में हरक सिंह रावत के साथ हरिद्वार जिले से विधायक प्रदीप बत्रा एवं कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भी बगावत कर भाजपा में शामिल हो गए थे।
2017 में हुए विधान सभा चुनाव में प्रदीप बत्रा ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा इस बार भी भाजपा से कांग्रेस में आये सुरेश जैन ही उनके सामने थे । दोनों बार उन्होंने सुरेश चंद जैन को हराकर ही जीत दर्ज़ की।
अब 2022 में भाजपा से टिकट की घोषणा होने के बाद एक बार फिर प्रदीप बत्रा रुड़की विधान सभा से हैट्रिक लगाने की फिराक में है। रुड़की विधान सभा में वोटरों पर मज़बूत पकड़ रखने वाले प्रदीप बत्रा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रुड़की नगर पालिका के चेयर मैंन भी रह चुके है। अगर चुनावों की बात करे तो नगर पालिका के चेयर मैंन से लेकर 2 बार विधान सभा का चुनाव लड़ चुके प्रदीप बत्रा के लिए ये चौथा चुनाव है।
मज़बूत पक्ष
भाजपा की पहली लिस्ट में नाम जारी होने से भाजपा के कार्यकर्ताओं में सन्देश गया है कि केंद्रीय नेतृत्व उन पर भरोसा करता है। विरोधियों द्वारा हरक सिंह रावत के साथ जाने की अफवाहों पर भी विराम लगा है। हालांकि प्रदीप बत्रा ने हरक सिंह रावत के भाजपा छोड़ते ही खुद को उन से अलग कर लिया था । प्रदीप बत्रा एक शिक्षित ,ईमानदार स्वच्छ छवि के शांत स्वभाव के नेता है उनके कार्यकाल में उनपर भ्रटाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। रुड़की में आईआईटी के छात्रों के साथ संवाद कर सड़को,पार्को व गंगनहर के नए घाट व नए बने दीनदयाल उपाध्याय पुल का निर्माण प्रदीप बत्रा की उपलब्धी है । गुटबाज़ी से परे होने के कारण पुष्कर सिंह धामी के अलावा पहले के मुख़्यमंत्रिओं से घनिष्ठ संबंध रहे है । युवा नेता होने के कारण युवाओं की अच्छी खासी टीम प्रदीप बत्रा के साथ है इसी कारण उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी सक्रीयता है। टिकट का एलान होते ही जगह जगह लोगो ने ढोल बजाकर व आतिशबाज़ी कर इसका स्वागत भी किया ,कल उसके स्वागत के वीडियो फेसबुक पर अपलोड होते रहे।
शिक्षा नगरी के रूप में प्रसिद्द रुड़की विधान सभा क्षेत्र में भाजपा का कोर वोटर है पंजाबी समुदाय से आने के कारण यहाँ पंजाबियों की अच्छी खासी तादाद है जो उनके जातिगत समीकरण में भी उनको फिट बैठाती है। कोरोना काल में प्रदीप बत्रा जनता के बीच रहे है। विधानसभा के आस पास के गाँव में विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा कोरोना जांच शिविर लगाए गए व ग्रामवासियों को किट बांटी गई ।जिसका अच्छा खासा लाभ मिलने की उम्मीद है। शांत व सरल स्वभाव के चलते भाजपा के साइलेंट वोटर तथा सीएम पुष्कर सिंह धामी व पीएम मोदी की छवि का भरपूर फायदा मिलेगा।
कमज़ोर पक्ष
विवादों से भी प्रदीप बत्रा अछूते नहीं रहे हैं , मसूरी में मास्क ठीक तरह से ना पहनने और कर्फ्यू के दौरान घूमने के लिए एक SI की ओर से काटे चालान पर जुर्माने की राशि फेंक कर जाते हुए दिखाई दिए थे । विधायक प्रदीप बत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को ही अनपढ़ कहते दिखाई और सुनाई दे रहे थे . यह मामला उछलने के बाद बत्रा ने सफाई देते हुए ऐसी बात कहने से इनकार किया और आरोप लगाया कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते उनके वीडियो को एडिट करके पेश किया जा रहा है।
रुड़की नगर पालिका अध्यक्ष रहने के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा पर नगर पालिका की दुकानों के मनमाने आवंटन के साथ ही न्यूनतम किराया तय करने का आरोप लग चुका है।
रुड़की सीट पर 2022 विधान सभा चुनाव के लिए विधायक प्रदीप बत्रा के सामने चौदह लोगों ने दावेदारी पेश की । भाजपा के ही कुछ बागी प्रदीप बत्रा का काम बिगाड़ सकते है। टिकट की घोषणा होते ही भाजपा नेता नितिन शर्मा ने बगावत का विगुल फूंक दिया उनके नेतृत्व में कल भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने नितिन शर्मा को निर्दलीय चुनाव लड़ने तथा भाजपा के विरोध में वोट करने को कहा नितिन शर्मा ने प्रदीप बत्रा पर आरोप लगाते हुए कहा वे हिंदुत्व की विचारधारा से अलग है वे एक व्यवसायिक व्यक्ति है। संजय अरोड़ा ,नवीन जैन जैसे जनाधार वाले भाजपा नेता भी रुड़की विधान सभा से अपनी दावेदारी पेश करते रहे हैं मेयर गौरव गोयल भी विधायक प्रदीप बत्रा के घोर विरोधी माने जाते है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें