सैफई के नए कुलपति ने पदभार ग्रहण किया

जसवंतनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के नवनियुक्त कुलपति डॉ. प्रभात सिंह ने आज अपना पदभार विश्वविद्यालय के तीसरे कुलपति के रूप में ग्रहण कर लिया।
इससे पूर्व डॉ प्रभात सिंह पटना एम्स में निदेशक के पद पर रह चुके हैं। एसपीजीआई लखनऊ के एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख थे। इसके अलावा एसपीजीआई लखनऊ में सीएमएस का पद भी पूर्व में संभाल चुके हैं। आज उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्यभार कुलपति डॉ रमाकांत यादव ने उन्हें यह कार्यभार ग्रहण कराया। डॉ प्रभात सिंह ने बताया की बेहतर पेशेंट केयर व समस्त कार्यों में पारदर्शिता उनकी पहली प्राथमिकता है। आने वाले समय में पेशेंट केयर में जरूरत के हिसाब से व्यापक सुधार किए जाएंगे।
इस मौके पर संकायाध्यक्ष डॉ पी के सिंह, कुलसचिव सुरेश चंद शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस पी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर यादव, जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार पांडेय आदि ने बुके देकर नए कुलपति का स्वागत किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें