
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कैराना से भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुवात करेंगे
अमित शाह कैराना में सपा सरकार में पलायन कर गए और बाद में लौटकर आए व्यापारियों व परिवारों से मुलाकात करेंगे। यूपी में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद अमित शाह का यह राज्य का पहला दौरा है। पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह यहां से बीजेपी की प्रत्याशी हैं। हालांकि मृगांका सिंह पिछली बार चुनाव हार गई थीं, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर मृगांका सिंह पर भरोसा जताया है। मृगांका के सामने नाहिद की बहन इकरा हसन मैदान में है, जो भाई के जेल जान के बाद से ही प्रचार-प्रसार में जुटी है।
गृह मंत्री शामली के होटल ओरचिड में शामली व बागपत जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रत्याशियों और नेताओं को जीत का मंत्र देंगे। गृह मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। इससे साफ हो रहा है कि भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में कैराना पलायन मुद्दे को इस बार भी प्रमुखता से उठाने जा रही है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव कैराना से पलायन एक बड़ा मुद्दा बना था। सांप्रदायिक तनाव की वजह से यहां के हिंदू अपना घर बेचकर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे।
चुनाव आयोग के गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन करते हुए अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों तक पहुंचने की योजना बनाई है। अमित शाह शनिवार को शाह बहुसंख्यक समुदाय के मतदाताओं को राजनीतिक संदेश देने के साथ-साथ किसानों और जाटों को भी पार्टी के पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास करेंगे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें