इटावा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी
शनिवार को एक बार फिर जिले में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। 167 नए संक्रमित निकलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले 150 संक्रमित 19 जनवरी को निकले थे इस दिन एक मौत भी हुई थी। शनिवार को जो संक्रमित निकले हैं उसमें 11 डॉक्टर, जिला जेल के 10 बंदी व 7 बच्चे भी शामिल है। वही 113 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है। 23 दिनों के अंदर जिले में 1029 संक्रमित निकल चुके हैं। हालांकि तीसरी लहर में स्थिति ज्यादा पेनिक नहीं है इसी के चलते अधिकतर मरीज होम आइसोलेट है और घरों पर ही ठीक हो रहे हैं।
जिले में 4 दिनों के अंदर 486 संक्रमित निकल चुके हैं। 19 जनवरी को 150, 20 जनवरी को 78, 21 जनवरी को 91 तथा 22 जनवरी को 167 केस मिले है। अब तक जिले में जहां 1029 संक्रमित मिल चुके वही कोरोना संक्रमण के चलते 2 मौत में भी हो चुकी हैं। इतना ही नहीं 23 दिनों में 404 संक्रमित कोरोना से जंग भी जीत चुके है। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रभाव अधिक दिखाई दे रहा है। अभी तक जो भी संक्रमित मिले हैं उनमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सबसे अधिक है। 31 दिसंबर को सिर्फ एक केस निकला था इसके बाद 5 जनवरी से लगातार केस निकल रहे और इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है लेकिन इसके बाद भी लोग बेपरवाह हैं। अधिकतर लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। ऐसे में स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है।
शनिवार को जिला सहकारी बैंक, बिहारी भटपुरा, स्टेशन रोड, लोहन्ना चौराहा, नगला मोती, इकदिल, रामनगर,बिरारी, जिला जेल, चित भवन, सिया देवी हॉस्पिटल महेरा चुंगी, जीएलपी हॉस्पिटल, चोला फाइनेंस, अहेरीपुर के खेड़ा मोहल्ला, विशुनपुर लौहरई, बढ़पुरा, अकबरपुर, सैफई मेडिकल कॉलेज, जसवंतनगर, उदी मोड़, फतेहपुरा, न्यू कॉलोनी, सिरसा की मड़ैया, खड़गपुर सरैया, मानिकपुर विसू, करम गंज, जिला अस्पताल परिसर,अर्जुन नगर,रेलवे पावर हाउस कालोनी, वैशौली घाट, सराय दयानत, गोपाल भवन, पुरबिया टोला, छिपेटी पटीगली, अजीत नगर, सिविल लाइन,कोकपुरा,यशोदा नगर आदि क्षेत्रों में संक्रमित निकले है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें