इटावा के जसवंतनगर में सर्राफा व्यापारी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे शिवपाल:
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व सर्राफा व्यवसायी के निधन पर शोक व्यक्त किया। विदित हो कि नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक और प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी यतींद्र पुरवार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सौम्य स्वभाव वाले व्यक्ति थे कुछ दिन पहले ही उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर देर सांय उनके कटरा पुख्ता मोहल्ला स्थित निवास पर पहुंच कर श्री यादव ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पुरवार को उनके सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाएगा वे एक सच्चे समाजसेवी थे। श्री यादव ने इस दौरान उनके पुत्र श्रवण कुमार गुप्ता, अश्विनी कुमार गुप्ता व नाती सुमंत और शोभित गुप्ता सहित परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान प्रसपा नेता महावीर सिंह यादव, प्रोफेसर डॉ. बृजेश यादव,

नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें