इटावा में नामांकन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू होगी
- शिवपाल सिंह यादव 28 जनवरी को जसवंत नगर सीट से नामांकन करेंगे।
इटावा में विधानसभा चुनाव के लिए 25 जनवरी से नामांकन शुरू होगा। 4 जनवरी को नाम वापसी होगी। जिला प्रशासन कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के इंतजाम कर रहा है। यूपी विधानसभा 2022 के इटावा जिले में 25 जनवरी को तीसरे चरण की चरण की अधिसूचना जारी होगी, जबकि 20 फरवरी को मतदान होना है।
इसके लिए आज से ही कलेक्ट्रेट में नामांकन परिक्रिया में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर बेरिकेट्स लगाए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें, शिवपाल सिंह यादव 28 जनवरी को नामांकन करेंगे।
इटावा संवाददाता प्राइम न्यूज़ 24
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें