
छोटे बच्चे ने घर पर ही रह कर 26 जनवरी का दिवस मनाया
एक छोटी बच्ची जिसका नाम मानवी यादव है कोविड की वजह से स्कूल की छुट्टी के कारण मानवी यादव और बेबो यादव ने ने 26 जनवरी 2022 का गणतंत्र दिवस घर पर ही मनाया। मानवी यादव ने बताया कि वह हर साल अपने स्कूल में गणतंत्र दिवस का प्रोग्राम करती थी लेकिन कॉविड काल में स्कूल बंद होने की वजह से गणतंत्र दिवस घर पर रहकर मनाया। संवाददाता बच्ची की देश भावना को देखते हुए बहुत प्रेरित हुआ और देशभक्ति के लिए उसको धन्यवाद दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें