
दो विधान सभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। सीएम चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट के अलावा भदौड़ से भी चुनावी ताल ठोकेंगे । कांग्रेस ने 8 उम्मीदवारों की तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी की, जिसमें सीएम चन्नी को भदौड़ (सुरक्षित) सीट से भी लड़ाने का एलान किया गया है। सीएम के दो सीटों से लड़ने के ऐलान के बाद अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर तंज़ किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं. आज कांग्रेस ने एलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. इसका मतलब सर्वे सच है?”
मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं। आज कांग्रेस ने एलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इसका मतलब सर्वे सच है?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2022
कांग्रेस द्वारा जारी की गई अंतिम लिस्ट के मुताबिक तारसेम सिंह सियालका को अटारी, सुखपाल सिंह भुल्लर को खेम करण, सतबीर सिंह सैनी को नवान शहर, इश्वरजोत सिंह चीमा को लुधियान साउथ, मोहन सिंह को जलालाबाद, चरणजीत सिंह चन्नी को भादौर, मनीष बंसल को बरनाला और विष्णु शर्मा को पटिलाया से उम्मीदवार बनाया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें