
संसद का बजट सत्र आज से, पेगासस, एमएसपी समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार
संसद का बजट सत्र आज से, पेगासस, एमएसपी समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार संसद के बजट सत्र की आज से शुरुआत होने जा रही है। सत्र की शुरुआती राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दोनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने से होगी। बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण 2021-2022 और कल आम बजट पेश करेंगी।यह लगातार दूसरा आम बजट है जो अर्थव्यवस्था पर कोरोना के साये के बीच पेश हो रहा है। बजट सत्र का पहला पार्ट 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद विभिन्न विभागों के बजटीय आवंटन पर विचार के लिए अवकाश रहेगा। बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होगा, जो 8 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान कुल 29 बैठकें होंगी, जिसमें पहले चरण में 10 बैठक और दूसरे चरण में 19 बैठकें होंगी. बजट सत्र का आयोजन ऐसे समय हो रहा है, जब पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब व मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ।पिछले साल और उससे पहले भी वित्त मंत्री ने आम आदमी के जीवन को सरल बनाने और इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए कई घोषणाएं की थी। इनमें हेल्थ, एजुकेशन से लेकर बिजनेस के लिए बड़े ऐलान किए गए थे, लेकिन बीते सालों की बहुत सारी घोषणाएं अब तक पूरी नहीं हुई हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें